
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं त्रैमासिक लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विद्यालयों को जल्द निपुण बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों को मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का लक्ष्य प्राप्त करने में निपुण नहीं होते हैं और ऐसे विद्यालय को निपुण बनाने का प्रयास किया जाएगा तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को समय से प्राप्त कर बच्चों को निपुण बनाया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अभी तक जो विद्यालय निपुण में रेड जोन में है वह अधिकारी अपनी कर प्रणाली में सुधार लाएं और तेजी से मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में प्रगति लाएं। जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति के गठित अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण न करने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण माँगा।
उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर पर जनपद की औसत 90 प्रतिशत होने पर कहा कि सभी पैरामीटरों को सत प्रतिशत किया जाए, जिसमें दिव्यांग शौचालय टाइल व फर्नीचर का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे जनपद ऑपरेशन कायाकल्प सत प्रतिशत हो सके।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में निरंतर निरीक्षण कर अध्यापकों की उपस्थित व समय से विद्यालय में पहुंचते हैं या नहीं इसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे, साथ ही निरीक्षण में मिड डे मिल की भी गुणवत्ता को परखा जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, डायट प्राचार्य, समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।