उरई(जालौन)- जिलाधिकारी कार्यालय में आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की करीब 50 आंगनबाड़ी व सहायिकाओ ने धरना प्रदर्शन किया।वही जिला कार्यक्रम अधिकारी जालौन उरई को प्रतिलिपि भेजी।
वही आंगनवाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा कहां गया कि 19 जून के अंत तक मुख्यमंत्री द्वारा किया गया अपना वादा पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश भर मे आगनवाड़ी पुनः 01/07/2018 से वेमियाद हड़ताल शुरू कर देगी। तथा बीएलओ जैसे महत्वपूर्ण कार्य का भी बहिष्कार करने को बाध्य हो जायेगी। जिसका उत्तरदायित्व प्रदेश शासन का होगा।
वही आगनवाड़ी जिला अध्यक्ष संगीता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आगनवाड़ी से कहते हैं कि ये ड्रामा बन्द करो।
असल में तो सबसे बड़े ड्रामे बाज तो योगी व मोदी सरकार है।
सबसे पहला ड्रामा जन धन खाता जिसमे 15-15 लाख रुपये आने थे।
दूसरा ड्रामा-नोटबंदी जिससे गरीब जनता परेशान हुई है।
तीसरा ड्रामा-विदेश से काला धन लाने का वादा।
और कहा कि भाजपा सरकार का नारा है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ
मगर खास बात तो यह है कि यह नारा भाजपा सरकार में यह नारा खोखला सावित हुआ है।
क्योंकि की इस सरकार में भाजपा विधायकों व नेताओं द्वारा बेटियों के साथ गलत काम किये जा रहे हैं।
धरने में शामिल- संगीता सिंह (जिलाअध्यक्ष), रामाधार शर्मा (जिला संरक्षक),रामजानकी (जिला महामंत्री),अरूणा सेंगर(जिला कोषाध्यक्ष),अर्चना(नगर अध्यक्ष उरई), सुनीता देवी वर्मा,सुधा वर्मा, रामजानकी, उमा देवी,रीना वर्मा,गायत्री,सुदामा कुमारी, फूल कुअर, राधा देवी,रानी,किरण, मंजू,चंद्रलेखा,रानी,मायादेवी, विनीता,मीरा,विमला,रेवती, सविता (ब्लॉक अध्यक्ष महेवा)आदि धरने में मौजूद रहे।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार