(उत्तराखंड) हल्द्वानी में अंकित की हत्या सांप से डसवा कर की गई और इसकी साज़िश रची उसी की गर्लफ्रैंड माही ने। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है माही समेत अन्य आरोपी देश छोड़ कर फरार हो गए। जिसको नेचुरल डेथ देने की पूरी कोशिश की गई। हत्याकांड के पीछे जो वजह सामने आयी वो कम चौंकाने वाली नहीं दरअसल माही उर्फ डॉली अपने जीवन में अंकित के दखल से खफा थी और इसी वजह से उसने अंकित को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

इस साजिश में उसने एक सपेरे, एक दोस्त और नौकर-नौकरानी को शामिल किया था। सपेरा तो पुलिस की गिरफ्त में आ गया, लेकिन माही समेत अन्य आरोपी देश छोड़ कर फरार हो गए। उत्तराखंड का यह पहला ऐसा हत्याकांड जिसमें सांप से डसवा कर पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है।