
फूलपुर।उपमंडी स्थल इफको फूलपुर में उपमंडी स्थल प्रभारी श्याम लाल सिंह के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। श्याम लाल सिंह जी ने बताया कि वृक्ष है तो हम हैं। वृक्ष के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलित रहे। वर्तमान समय में वृक्षों की कटाई बहुत तेजी से हो रही है जिससे हमारा पर्यावरण संतुलित नहीं हो पा रहा है तथा गर्मी बहुत तेजी से बढ रही है। तथा ए आर एस फर्म के प्रोपराइटर इम्तियाज अहमद ने कहा कि वृक्ष से हमें ऑक्सीजन मिलता है जो जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिना हवा, पानी के जीवन धरती पर संभव ही नहीं है।

इस अवसर पर मंडी कर्मचारी उमरेंद्र सिंह ,मनोज कुमार, व फल कारोबारी दिलशाद अहमद ,मोहम्मद अखलाक, मोहम्मद सैफ,राजा बाबू ,नौशाद अहमद ,मोहम्मद साजिद ,मोहम्मद हारुन तथा अनिल कुमार धुरिया(पत्रकार) आदि लोग मौजूद रहे।