माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जनपद के लिये धन्वंतरि का रूप लेकर लाभाविन्त कर रही है इसी के चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। और वही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड वितरण किया गया।
इस विषय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ने प्रकाश डालते हुये बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी हमेशा गरीब सेवा और समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों को सशक्त बनाने के समर्थक रहे हैं वंचित उपेक्षित कमजोर वर्ग के कल्याण से ही देश का कल्याण संभव है और मा० प्रधानमंत्री जी के अमृत काल में वंचितों को सशक्तिकरण कर पूरा ध्यान दे रहे हैं। और जन कल्याणकारी योजनाओं को सीधे लाभान्वित किया जा रहा है।
व्यूरो रिपोर्ट:जनपद जालौन से soni news के लिये अमित कुमार के साथ अजय सोनी उरई