महिला कल्याण विभाग ने स्वाबलंबन कैंप का किया आगाज

@ आयोजनकन्या सुमंगला योजना ,बाल सेवा योजना सामान्य, बाल सेवा योजना कोविड-19, निराश्रित महिला पेंशन योजना ,वन स्टॉप सेंटर आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी ।

अध्यक्षता में स्वाबलंबन कैंप का आयोजन किया महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें जन समुदाय की महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना ,बाल सेवा योजना सामान्य, बाल सेवा योजना कोविड-19, निराश्रित महिला पेंशन योजना ,वन स्टॉप सेंटर आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कैंप में महिलाओं को महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा कन्या सुमंगला योजना की ऑनलाइन साइट बताते हुए पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक आवेदन कराने की बात कही गई व जिन बच्चियों का अभी पैसा नहीं आया है उनको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म लाकर जिला प्रोबेशन कार्यालय 26 नंबर कमरे में चेक कराने को बताया गया तथा आवेदन सही श्रेणी में करने के लिए वहां उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को बताया गया

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर के विषय में बताया गया कि यदि कोई महिला घरेलू हिंसा का शिकार है या कोई बालिका किसी समस्या से पीड़ित है तो वह वन स्टॉप सेंटर में आकर अपनी समस्या लिखित में दे सकती है या 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या कह सकती है जिस को उचित सहायता प्रदान की जाएगी ।बाल सेवा योजना कोविड-19 के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अपने माता पिता को या आय अर्जित करने वाले संरक्षक को खो दिया है उन बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए उनके भरण-पोषण के लिए 18 वर्ष तक ₹4000 प्रति माह की धनराशि प्रदान की जाती है परंतु शर्त यह है कि 5 साल से 18 साल तक का बच्चा शिक्षा ग्रहण कर रहा हो।

बाल सेवा योजना सामान्य में 23 वर्ष तक बच्चों को बच्चों को 2500 की धनराशि प्रदान की जाती है।स्वाबलंबन कैंप में खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार जी एवं महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर,रिया दुबे, पदमाकर एवं खण्ड विकास कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.