जनपद कानपूर देहात की कानून व्यवस्था के उपर कई सवाल कड़े कर दिए और कड़ी व्यवस्था की कलाई खोल कर रख दी और अपराधी इतने बोखोफ़ हो कि अब उन्हें पुलिस प्रशासन कोई बात का डर ही नही रहा है आपको बता दे की ऐसा ही नजारा जनपद के थाना रसूलाबाद कि चौकी कहिजरी क्षेत्र के भगवंतपुर उसरी में देखने को मिला की इसी गाव का सोनू नाम का दरिंदा बेख़ौफ़ हो कर उसने गाव अपने ही गाव की नवालिक लड़की के साथ तमंचा के दम पर दुष्कर्म कर दिया| और ये कहते हुए भाग गया की पुलिस को सुचना दी तो जान से मार दूंगा |लड़की रात के करीब 2.40 के बक्त बशरुम के लिए गली में गयी थी वही सोनू नाम का युवक तमंचा लिए घात लगाये पहले ही बैठा था जैसे ही लड़की पहुची तो उसने चिल्लाने से पहले मुह में कपडा ठूस दिया और तमंचा दिखा कर और डरा दमका कर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया| और लड़की जब तक चिल्लती उससे पहले उसने घिनोनी हरकत कर दी जब लड़की किसी तरह उस दरिन्दे के चुंगल से निकली तो उसने चिल्ला दिया तो और अपने परिवार वालो को बुलाया घटना कई पूरी जानकारी द लेकिन जब तक वो पहुचते तब तक दरिंदा सोनू उनके घर की गुडिया की इजत को तार तार करके मौके से फरार हो गया है और सुबह होने के बाद परिजनों ने थाना रसूलाबाद में तहरीर दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर निरिक्षण किया और आनन फानन में लड़की का मेडिकल परिक्षण कराया और आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट का मुकदमा पंजीक्रत कर जाँच जारी कर दी और पुलिस ने परिवार वालो को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया |
– दरअसल पूरा मामला जनपद के थाना रसूलाबाद कि चौकी कहिजरी क्षेत्र के भगवंतपुर उसरी का है जहा एक बेख़ौफ़ सोनू नाम के दरिन्दे ने अपने ही गाव कि लड़की के साथ तमंचा के दम पर दुष्कर्म कर डाला और ये भी कह दिया की पुलिस को इस मामले की सुचना दी तो जान से मार दूंगा | लड़की रात के करीब 2.40 के बक्त बशरुम के लिए गली में गयी थी वही सोनू नाम का युवक तमंचा लिए घात लगाये पहले ही बैठा था जैसे ही लड़की पहुची तो उसी बक्त उस दरिन्दे ने उस को चिल्लाने से पहले उसको तमंचा दिखा कर डराते धमकाते वो नवालिक लड़की को सुनसान जगह ले गया और उस लड़की के साथ दुष्कर्म कर डाला लेकिन लड़की ने हिम्मत देखाते हुए अपने परिवारों को चिल्ला कर बुलाया लेकिन उस अभागी की इजत उस दरिन्दे ने तब तक तार तार कर डाली थी | और बेचारी ने रो रो कर अपने परिवार वालो को पूरी घटना बताई तो वही सुबह होतें ही परिवार वालो ने थाना रसूलाबाद में तहरीर दी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आनन फानन में नवालिक लड़की का मेडिकल परिक्षण कराया और अपोपी सोनू के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीक्रत कर कारवाही शुरू कर दी| और पुलिस ने नवालिक लड़की के परिवार वालो को आरोपी सोनू को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और जाँच में जुट गयी |
बाईट – ( पीडिता )
बाईट – (पीडिता परिजन)
बाईट – राधेश्याम (पुलिस अधीक्षक )