0 आधा दर्जन ट्रक, एक टेªक्टर व बैंक खाते सीज
कालपी(जालौन)। थाना कालपी, आटा पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर व खनन माफिया शक्ति सिंह व राहुल सिंह की अवैध खनन आदि आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई चल सम्पत्ति अनुमानित कीमत कुल 1.90 करोड़ 1 करोड, 90 लाख रूपये को जब्त किया गया।
अवगत कराना है कि तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक आटा की आख्या द्वारा अवगत कराया गया था कि अभियुक्तगण शक्ति सिंह उर्फ छोटू व राहुल सिंह द्वारा आर्थिक भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर अवैध खनन में संलिप्त होकर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे है । जिसके संबन्ध में थाना आटा पर मुकदमा अपराध संख्या 113/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम राहुल सिंह व शक्ति सिंह के विरूद्ध पंजीकृत किया गया तथा जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कालपी द्वारा संपादित की जा रही है । गैंगेस्टर उपरोक्तगण के विरूद्ध संपत्ति जव्तीकरण की धारा 14(1) की कार्यवाही हेतु जनपद मजिस्ट्रेट जालौन द्वारा कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था।आज उपजिलाधिकारी कालपी एवं क्षेत्राधिकारी कालपी एवं प्रभारी निरीक्षक कालपी, थानाध्यक्ष आटा की संयुक्त टीम द्वारा थाना आटा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 113/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों द्वारा अवैध गतिविधियों से अर्जित की गयी संपत्ति कीमत करीब 01 करोड़ 90 लाख जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।


इंसेट–
अभियुक्तगण एवं जब्त की गयी सम्पत्ति
शक्ति सिंह उर्फ छोटू पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम परासन थाना आटा जनपद जालौन से एक ट्रैक्टर कीमत करीब 2,00,000 रू एवं 6 ट्रक कीमत करीब 1,75,00,000- रू व बैंक खाते में 9,68,727 रूपये फ्रीज कराये गये। कुल जब्तीकरण 1,86,68,727 रू, राहुल सिंह पुत्र हुकुम सिंह नि. ग्राम परासन थाना आटा जनपद जालौन के बैंक खाते में 2,40,713 रूपये फ्रीज कराये गये। उपरोक्त दोनो अभियुक्तगण से कुल 1,89,09,440 रूपये की सम्पत्ति जब्त की गयी।
फोटो परिचय- कार्यवाही करते अधिकारी