सोनी न्यूज़
जालौन वीडियोस

कवि समाज को सही रास्ता दिखाता है:राम नरेश यादव

 

उरई(जालौन)। कवि समाज का दर्पण होता है यह बात आज जय मातेश्वरी समिति के तत्वाधान में स्वर्गीय राम कुमार दिवालिया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सुरेंद्र यादव मौखरी जी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन/ मुशायरा मैं मैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी श्री राम नरेश यादव ने अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि कवि समाज को सही रास्ता दिखाता है जहां सूर्य की किरणें नहीं पहुंचती वहां कलमकार की की सोच पहुंचती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित यज्ञ त्रिपाठी ने कहा कि जय मातेश्वरी समिति विगत कई वर्षों से यह कार्यक्रम करवा रही है मुझे खुशी है कि हर वर्ष यह कार्यक्रम सभ्यता की ओर बढ़ रहा है समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने कहा कि मैं पूज्य पिताजी ने मुझे यह कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी इस कार्यक्रम को अपने पूरे जीवन काल तक कराता रहूंगा इस सर पर अवसर पर मुख्य अतिथि वह समिति के पदाधिकारी जिला चिकित्सालय के सीएमएस अवनीश बनौदा को साल ओढ़ा कर सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कोंच से आई कवित्री श्रीमती रितु चतुर्वेदी ने वाणी वंदना करके किया। आई कवित्री गायत्री मिश्रा ने पढ़ा ष्मेघ से था काम आसमा मिल गए, घर नहीं पत्थरों के मकान मिल गएष् आया श्रोताओं ने भरपूर तालियां बजाएं।

झांसी से आए व्यंग्यकार सत्य प्रकाश ताम्रकार ने ष्वफा के रंग बढ़ाओ कि आज होली हैष् पढ़कर श्रोताओं को खूब हंसाया वही आगरा से आए शायर ने ष्जब मोहब्बत की शुरुआत हुआ करती है बेवजह बात की बरसात हुआ करती हैष् सुनाया जो श्रोताओं को काफी पसंद आया पुखरायां से आए गीतकार संजीव कुलश्रेष्ठ ने होली का त्यौहार रंग भरे महफिल में भागकर आग मधुर धुन छेड़े सभी के दिल में सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। जालौन से आए हास्य कवि महेंद्र पाटकर ने ष्रातभर होता रहा प्रवचन श्री राम के आदर्श और उनकी सिखाई का आयोजक और संत में झगड़ा हो गया विदाई काष् सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाया प्रिया श्रीवास्तव ने पड़ा चलो छोड़ो हर तकरार मेरे यार होली में सुनाकर श्रोताओं से खूब तालियां बजवाई।कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रुचि बाजपेई ने पढ़ा ष्मनसे में माधुरी हो गई प्रीत की गागरी हो गई जाना जब प्रेम के अर्थ को मीरा की बावरी हो गई।
इसके अलावा सभी को रहमान वीरेंद्र तिवारी सिद्धार्थ त्रिपाठी विवेकानंद महेश प्रजापति आदि ने कविता पाठ किया कार्यक्रम का संचालन जून सिंह चांद ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय, डॉ अंकुर शुक्ला, राम प्रकाश द्विवेदी, रघुवीर शरण शिवहरे, मनीला सिंह (रोली) जितेंद्र निगम सौरभ गुप्ता पूर्व विधायक कप्तान सिंह समिति के संरक्षक अवनीश सिंह जादौन अशोक गुप्ता महेश द्विवेदी रेहान सिद्धकी बबलू त्रिपाठी अरविंद यादव राजीव नारायण पवन कटिहार सिद्धार्थ दिवालिया भूप सिंह लालू शेख जय देव यादव योगेंद्र सिंह जादौन जयकरण सिंह आदि मौजूद रहे अंत में समिति के महामंत्री रघुराज सिंह तथा तथा कोषाध्यक्ष बाबूराम कौशल ने आभार व्यक्त किया इस मौके पर पूर्व मंत्री समथर राजा रणजीत सिंह जूदेव के आकस्मिक निधन पर सभी लोगों ने 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें :

फॉर्म में त्रुटियों के चलते कांग्रेस प्रत्यासी का नामंकन हुआ खारिज:अम्बेडकर नगर

Ajay Swarnkar

Kanpur Dehat-इनामी बदमाश गिरफ्तार

Ajay Swarnkar

जालौन-आटा/ग्राम संधि में हुई घटना का जायजा लेने पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष व दर्जनों कार्यकर्ता

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.