जालौन। मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। कोतवाली पुलिस ने ग्राम खर्रा के तिराहे से 4 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र में चल रही मादक पदार्थों की बिक्री को रोकने के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गयी है। 2 दिन से पुलिस गांजा का व्यापार करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी, एसएसआई आनंद कुमार, एसआई ओमकार सिंह, रानी गुप्ता की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खर्रा के तिराहे से गांव के निवासी करन पटेल को पकड़ा। पकड़े गये युवक के पास से पुलिस ने 4 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। सीओ उमेश पांडेय ने बताया युवक गांजा का व्यापार करता है। युवक गांजा को बेचने के इरादे से जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। युवक के पास से 4 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गये युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।