झांसी थाना कोतवाली के अंतर्गत बड़ा बाजार मुरली मनोहर का मंदिर में परषोत्तम महीना मनाया जा रहा है इसमें पहले मुरली मनोहर का मंदिर दूसरा भांग वाली दुकान के सामने बड़ा बाजार मैं तीसरा,, पसरट की गली में बिसाती बाजार राम जानकी मंदिर चौथा गहोई वैश्य समाज का धनुषधारी मंदिर इन चारों मंदिरों में धूमधाम से प्रसाद वितरण हो रहा है हजारों की संख्या में माता बहने 6:00 बजे से लेकर रात को 10:00 बजे तक चारों मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा
झांसी से रिपोर्टर कमलेश चौबे