सोनी न्यूज़
जालौन

SP जालौन ने आगामी त्यौहारो के चलते ग्राम अजनारी व बडागांव में चौपाल लगाकर किया जनसंवाद

 

जालौन,आगामी त्योहारों के दृष्टिगत दिनांक 06.03.2023 तक जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के सम्भ्रान्त/प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ गोष्ठी किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 27.02.2023 को  पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा थाना कोतवाली उरई के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अजनारी व वडागांव में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों/धर्मगुरूओं/गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्तियों आदि के साथ जनसंवाद किया गया और वताया गया कि कोई भी अराजक तत्व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है तो ऐसे व्यक्तियों की सूचना थाना स्थानीय पर दी जाये जिससे ऐसे लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके तथा आगामी त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई एवं सभी से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका यथासम्भव निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया ।


जनसंवाद का कार्यक्रम थाना स्तर पर किया जा रहा है जिसमें संबन्धित क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, हल्का इंचार्ज द्वारा गोष्ठी/जनसंवाद किया जा रहा है ।आमजनमानस से अपील की जाती है की आपके क्षेत्र में होने वाली गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित हों जिससे जनता व पुलिस के बीच के सम्बन्धों को मधुर बनाया जा सके ।

ये भी पढ़ें :

जालौन-साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन धोकाधड़ी के मामले में पीड़ितों के वापस दिलाये रुपये।

Ajay Swarnkar

कालपी(जालौन) दो दिवसीय रामलीला में बार बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके

Ajay Swarnkar

जनपद में 20.11.2022 को नहरों में पानी आने की पूर्ण सम्भावना रहेगी:जिलाधिकारी जालौन 

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.