कोंच(जालौन)भाजपा युवा मोर्चा ने नगर निकाय चुनाव की बनाई रणनीति

कोंच(जालौन)। उरई रोड स्थित कुंवर पैलेस में दिन शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की नगर निकाय चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें संगठन के निर्देशानुसार आगामी चुनाव की रणनीति एवं युवा मोर्चा की भागीदारी हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया एवं नगर के सभी 25 वार्डो व नगर में कमल खिलाने के लिए युवाओं की सक्रिय भूमिका हेतु प्रत्येक वार्ड में संयोजक एवं प्रभारी नियुक्त किये गए इस बैठक की अध्यक्षता भा ज पा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एवं मुख्य अतिथि एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमिय त्रिपाठी लकी रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि अब युवा ही देश का भविष्य तय करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी युवाओं को अवसर प्रदान कर रहे है। आगामी निकाय चुनाव में पूरी ईमानदारी के साथ नगर में कमल खिलाने में अपना योगदान दे इसी कड़ीं में भाजयुमो जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह दोहरे नगर अध्यक्ष भाजयुमो कोंच दीपक गर्ग बेटू कोंच ग्रामीण अध्यक्ष भाजयुमो भाई अमन पटेल बरहा एवं नदीगांव मंडल संयोजक भाजयुमो शिवम राजावत ने भी अपने अपने विचार रखकर युवाओं में जोश भरने का काम किया। इस अवसर पर नगर महामंत्री अजय कुशवाहा,नगर उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल,सौरभ पुरवार,रोहन नामदेव,कुलदीप कुशवाहा, नगर मंत्री विकास दुवे,अंचल गुप्ता,विकास पटेल आदित्य पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शिवम् गुप्ता बारे,मीडिया प्रभारी शिवम बाल्मिक,अंकित चंदेरिया, मुकेश राठौर, अभय श्रीवास्तव,अभिनव गहलोत,आकाश दुवे,आकाश कुशवाहा, हनी अग्रवाल,रोहन पाटकार,प्रदुमन झा, प्रेम वर्मा, पोरवाल सदूपुरा,महेंद्र कुशवाहा,आकाश ठाकुर, रविन्द्र रायकवार,गोकुल प्रसाद,हर्ष कुशवाहा,माता प्रसाद,राज बरार,मोहित बरार,रविंद्र कुमार,उमेश कुशवाहा सहित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.