उरई(जालौन)। मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह की रोकथाम हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कि जनपद स्तरीय टास्क फोर्स एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जिला परामर्श समिति की संयुक्त बैठक रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की गई। जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने समिति को अवगत कराया कि जनपद में निराश्रित परित्यक्त व बेसहारा बच्चों के लिए तथा विधि विवादित बच्चों के लिए बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड कार्य कर रही है तथा उनका ब्यौरा समिति के सदस्य के सामने प्रस्तुत किया। मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक शीघ्र पूर्ण करा ली जाए तथा ग्राम बाल संरक्षण समिति का बैठक नियमित अंतराल पर कराया जाए तथा उसकी कार्यवृत्ति जिला प्रोबेशन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से आच्छादित बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर चर्चा की गई तथा उन्हें समय-समय पर परामर्श देने हेतु परामर्शदाता को निर्देशित किया गया। वही 15 दिन के अंदर सारे बच्चों का सामाजिक अन्वेषण आख्या उपलब्ध कराने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार व बीर सिंह को निर्देशित किया। बैठक में पास्को एक्ट, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे नियमित जन जागरूकता कार्यक्रम तथा कन्या जन्मोत्सव को धूमधाम से व हर्ष उल्लास से मनाये जाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी डा. अवधेश सिंह जिला कौशल विकास अधिकारी केके चतुर्वेदी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति सहायक संभागीय अधिकारी सौरव कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तखार अहमद श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा महिला थाना अध्यक्ष पूनम यादव डिप्टी जेलर बाल कल्याण समिति की सदस्य एस के चैधरी विनीता बाथम व गरिमा पाठक किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य मीनू मिश्रा महिला कल्याण विभाग की ओर से संरक्षण अधिकारी जूली खातून विधि सहपरिवीक्षा अधिकारी संध्या झा तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश वीर सिंह नीतू प्रवीणा अलकमा अख्तर, आदर्श ,पद्माकर रचना, महिला कल्याण विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।