जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हुए। बाइक चालक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम चाकी निवासी जितेंद्र सिंह व उनके साथी रामकिशोर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर जालौन की ओर आ रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जितेंद्र व रामकिशोर बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उक्त मामले में जितेंद्र के भाई लालजी ने कोतवाली में आरोपित कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।