
मटर की फली तोड़ने को लेकर वृद्ध के साथ मारपीट
जालन। मटर की फली तोड़ने को लेकर हुए विवाद में गांव के ही युवक ने मारपीट कर दी। वहीं, रंजिश के चलते युवक ने वृद्ध के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एदलपुर निवासी रिंकू ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही धर्मेंद्र खेत में जबरन मटर की फली तोड़ रहे थे। जब उसने फली तोड़ने से मना किया तो गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट कर दी। उधर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी यासीन ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही सरताज परिवार के साथ रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते वह घर के बाहर खड़े होकर गाली, गलौज कर रहा था। मना करने पर लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। जब मोहल्ले के लोग बचाने आए तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।