उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के निर्देशन पर आज एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राजा सिंह उर्फ राजा पहाड़ी पुत्र भजनलाल, रमेश विश्वकर्मा पुत्र सिद्धगोपाल निवासी ग्राम पहाड़ी भिटारी थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर की निशानदेही पर बड़े पैमाने पर अवैध असलहे बरामद किए गए। जिसमें सात तमंचा 315 बोर, एक दोनाली तमंचा 315, एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 32 बोर, पांच तमंचा अधबने 315 बोर, दो तमंचा 12 बोर अधबने, तीन नाल 315 बोर तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव में अवैध शस्त्र की सप्लाई हेतु अवैध शस्त्र तैयार किए जा रहे जिसे चुनाव के दौरान अधिक से अधिक दामों में बेचा जा सके।
(उक्त मामले का देखे पूरा वीडिओ)