आम रास्ते पर खुला पड़ा मैंन होल दुर्घटना की वाट जोह रहा विभाग
कोंच(जालौन)। सरकार द्वारा प्रत्येक विभाग में सुविधाओं के नाम पर लाखों की राशि उपलब्ध कराई जाती है जिससे जनता को समय से सुविधाएं मिल सके और उनको किर्यान्वयन करने के लिए अधिकारियों को बेतन के रूप में मोटी रकम भी सरकार द्वारा दी जाती है फिर भी बिभाग जे जिम्मेदार अधिकारी आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने में रुचि नहीं दिखाते ऐसा ही एक मामला मुहल्ला गांधी नगर में देखने को मिला जहां सागर चैकी तिराहे से मलंगा पुल के लिए जाने वाले रास्ते पर एक सीवर चैम्बर महीनों से बगैर ढक्कन के खुला पड़ा है
जबकि चैम्बर के ठीक सामने ही सीवेज कुआ भी स्थापित है जिसके निरीक्षण के लिए जल संस्थान के अवर अभियंता एवं कर्मचारी अवश्य आते होंगे लेकिन उन्हें खुला सीवर चैम्बर नहीं दिखाई देता जबकि उक्त आम रास्ता वाईपास के तौर पर व्यस्ततम रास्ता बना रहता है क्योंकि यह रास्ता शॉटकट होते हुए पिंडारी रोड को जाता है जिसमें रात दिन बाहनों का आवागमन लगा रहता है और स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से गुजरते है लेकिन बिभाग की उदासीनता के चलते आजतक चैम्बर के ऊपर ढक्कन नहीं लगाया गया और बिभाग किसी अनहोनी घटना घटित होने के इंतजार में मौन साधे बैठा हुआ है गांधी नगर निवासियों ने प्रेस के माध्यम से जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है खुले हुए चैम्बर पर जल्द से जल्द ढक्कन लगाए जाने की मांग की है उक्त के सम्बंध में इंचार्ज अवर अभियंता आलोक कुमार श्रीबास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान आया है और एक दो दिन के अंदर ही सीवेज चैम्बर पर ढक्कन लगा दिया जाएगा जिसकी डिमांड स्टोर के लिए भेज दी गयी है।