सोनी न्यूज़
जालौन

कोंच बार एशोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

 

कोंच(जालौन)। बार एशोसिएशन के अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन व महामंत्रीनरेंद्र पुरोहित की अगुआई में दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के के सिंह को सौंपते हुए बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी द्वारा अधिबक्तागण के हितार्थ 6 सूत्रीय मांग पत्र 16 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को दिया था जिस पर मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा बिना किसी सार्थक कदम के निस्तारित कर दिया गया तब वार काउंसिल की बैठक में उक्त मांगों की स्वीकृति हेतु संघर्ष के रूप में वार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर हम सभी अधिबक्तागण क्रमिक अंशन पर रहेंगेऔर मुख्यमंत्री से अधिबक्तागणों के हितार्थ कार्यवाही का अनुरोध करते हैं। जिनमें प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए आयुष्मान योजना से जोड़ते हुए पांच लाख तक मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए एवं अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिबक्ताओं के लंबित दावों को शीघ्र भुगतान कराते हुए जिले में अधिबक्ताओं के चेम्बरों का निर्माण कराया जाए। वहीं अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाए और 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिबक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाए साथ ही साथ एडवोकेट प्रोटेक्सन एक्ट को भी लागू किया जाए। इस दौरान पूर्व वार संघ अध्यक्ष संजीब तिवारी पूर्व बार संघ महामंत्री राम शरण कुशवाहा छोटेलाल अग्रवाल कुलदीप सोनकिया के के श्रीवास्तव केबी सिंह असित मिश्रा नवल किशोर जाटव योगेंद्र आरुसिया दीनानाथ निरंजन अनंतपाल सिंह जितेंद्र पांडेय भानु प्रताप अवधेश नगाइच सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

जालौन-जिलाधिकारी ने ग्राम जगनेवा व कुसमरा साधन सहकारी समिति का किया औचक निरीक्षण।

AMIT KUMAR

जालौन- लो वोल्टेज व बिजली कटौती से जनपद वासियो को कब मिलेगी निजात।

AMIT KUMAR

कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 18 वर्ष से अधिक उम्र की बच्चियों की शादी हेतु मिलेगी आर्थिक सहायता:DM प्रियंका निरंजन

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.