कोंच(जालौन)। फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग दस फरवरी से 27 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाएगा और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर दस्तक देकर दवाओं का निःशुल्क वितरण करेंगीं स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के आदेश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से हर व्यक्ति तक फाइलेरिया की दवा भेजी जाएगी जिससे फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी की चपेट में न आ सके

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा. दिनेश बर्दिया ने बताया कि फाइलेरिया की दवा का साल में एक बार सेवन करने से हम सब इस घातक बीमारी से अपने आप को बचा सकते हैं इसकी दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है। केवल इसको गर्भवती महिलाओं को फाइलेरिया की दवा नहीं दी जाती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब स्वास्थ्य बिभाग की टीम आपके घर पर फाइलेरिया की दवा देने जाए तो उसका सेवन जरूर करे जिससे फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके। वही फाइलेरिया निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि फाइलेरिया घातक बीमारी है जिसे हाथी पांव के नाम से भी जाना जाता है यह साइलेंट रहते हुए मानव शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है इसलिए बचाव और सजकता से ही फाइलेरिया के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसलिए लोगो तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा क्षेत्र की आशा और जिला मलेरिया विभाग के कर्मियों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा। साथ ही फाइलेरिया की दवाई भी खिलाई जायेगी।