जनपद जालौन के प्रभारी मंत्री माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत हरदोई विकासखंड जालौन में प्रशासन गांव की ओर गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत जन चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का सत्यापन किया। गांव में हैंडपंप, नाली, खड़ंजा, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि गांव की शिकायत का समाधान गांव में ही हो ताकि आम व्यक्तियों को इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का बिना किसी भेदभाव के काम करें सभी पात्रों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि गांव में कोई भी हैंडपंप खराब न हो इसका स्थलीय निरीक्षण किया जाए। उन्होंने ग्राम के समग्र विकास अंत्योदय के लक्ष्य प्राप्ति हेतु योजनाओं पर अधिक ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा चाबी वितरण की गई।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, डीसी मनरेगा अवधेश दीक्षित आदि संबंधित मौजूद रहे।