नेता सुभाष चन्द्र बोस दुनियाभर के लिए प्रेरणा के स्रोत है: डा.द्विजेंद्रनाथ

0 नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में दिलायी शपथ
उरई (जालौन)। सोमवार को प्रधानाचार्य डा. द्विजेन्द्र नाथ की :अध्यक्षता में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर आडिटोरियम भवन के समक्ष शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर संक्षिप्त व्याख्यान दिया गया। समस्त उपस्थित फैकल्टी सदस्यों एवं छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस एक वीर सैनिक, योद्धा, महान सेनापति और कुशल राजनीतिज्ञ थे।

उन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए आजाद हिंद फौज के गठन से लेकर हर भारतीय को आजादी का महत्व समझाने तक हर काम को किया। वह केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लिए प्रेरणा हैं। ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’’ ये वह नारा है जिसने हर भारतवासी के खून को जोश से भर दिया। अंग्रेजों से लड़ने के लिए एक ऐसी ताकत दी, जिसे हम देशभक्ति का नाम दे सकते हैं। उन्होनें कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की तरह ही देशभक्ति का जज्बा हम सभी के अंदर भी होना चाहिए जिससे कि कोई भी हमारी स्वतंत्रता को छीननें अथवा हमारे देश पर आक्रमण करनें से पहले सौ बार विचार करे। इसके उपरान्त राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सभी छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलवायी गयी। प्रधानाचार्य नें उपस्थित सभी सदस्यों को शपथ दिलायी तथा उन्हें हर कीमत पर अपने बहुमूल्य जीवन की सुरक्षा करनें के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि थोड़ी सी जल्दबाजी आपके परिवार को जीवन भर का दुख दे सकती है। अतः सड़क पर वाहन चलाते समय अपने परिवार के बारे में सोचकर वाहन की गति पर नियंत्रण रखना आपका दायित्व है। सभी छात्र एवं छात्राओं नें सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में एक से बढ़कर एक पोस्टर्स बनायें। प्रधानाचार्य की अगुवाई में सभी छात्र एवं छात्राओं की श्रंखला मेडिकल कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार नंबर 2 से होते हुए द्वार नंबर 1 तक गयी। सभी छात्र एवं छात्रायें पूरे जोश के साथ एक दूसरे का हाथ पकड़कर आजादी एवं सड़क सुरक्षा के नारे लगा रहे थे तथा राह पर जानें वाले यात्रियों को संदेश दे रहे थे वे भी पूरी सुरक्षा के साथ वाहन चलायें। डा. एनडी शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की विशिष्ट उपस्थिति में छात्र एवं छात्राओं को पोस्टर प्रतियोगिता में उनके प्रयास, पोस्टर्स के माध्यम से दिये गये संदेश की मुक्तकंठ से सराहना की गयी। इस अवसर पर सीनियर फैकल्टी सदस्यों में डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह (सहायक आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग), डा. चरक सांगवान (सहायक आचार्य, फारेंसिक मेडिसिन विभाग), डा. प्रदीप गुप्ता, डा. रेनू सिंह, डा. लता सचान, डा. शैलेश वर्मा (नोडल, सड़क सुरक्षा), डा. मदन निरंजन, डा. जितेन्द्र मिश्रा, नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्य डा. रीना कुमारी, श्रीमती उमा महेश्वरी पी (उप-प्रधानाचार्य, नर्सिंग कालेज) के साथ ही समस्त अध्ययनरत एमबीबीएस छात्र एवं छात्रायें, पैरामेडिकल छात्र, छात्रायें एवं नर्सिंग कालेज के समस्त छात्र एवं छात्राओं सहित कुल 400 से अधिक छात्र एवं छात्राओं नें कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
फोटो परिचय—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.