सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन वीडियोस

Jalaun: समाधान दिवस का हाल बेहाल सिर्फ 23 फरियादी ही जुट पाये

उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा की अध्यक्षता में उरई तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष 23 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा करा दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, नगर पालिका और पुलिस आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है। उन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही होने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी शिकायत लेकर आता है, तो उसको गंभीरता से लें। इस संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम उरई राजेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

SDM और CO ने रूटमार्च मार्च निकालकर कराया सुरक्षा का एहसास

Ajay Swarnkar

सपा के पूर्व राज्यमंत्री को ठाकुरगंज पुलिस ने घंटाघर से उठाया

Ajay Swarnkar

एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के शिविर में छात्र-छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण 

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.