उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा की अध्यक्षता में उरई तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष 23 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा करा दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, नगर पालिका और पुलिस आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है। उन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही होने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी शिकायत लेकर आता है, तो उसको गंभीरता से लें। इस संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम उरई राजेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Jalaun: समाधान दिवस का हाल बेहाल सिर्फ 23 फरियादी ही जुट पाये
Related Posts
जालौन-मुर्शिद वेब सीरीज में खबरी के किरदार में मचा रहे धमाल जिले के मानसिंह करामाती।
उरई(जालौन)।मुर्शिद वेब सीरीज में मानसिंह करामाती एक मुखबिर का किरदार निभा रहे हैं, इस सीरीज में मुख्य भूमिका में के.के मेनन हैं,ये सीरीज ज़ी 5 ओ.टी.टी पर कल रिलीज हुई…
UP में 8 रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम
लखनऊ-लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए. फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान अकबरगंज स्टेशन का…