नेहरू युवा केंद्र संगठन मुख्यालय एवम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र जालौन द्वारा जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें रामपुरा ब्लॉक के जाजेपुरा गांव में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आलोक कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे वॉलीबॉल खो खो रस्साकशी तथा एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई


विजेता प्रतिभागियों को शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया


इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रवि दत्त दीक्षित द्वारा बताया गया की खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है इसके अतिरिक्त ब्लॉक स्तर पर विजेता प्रतिभागियों तथा टीमों को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा

 

 

प्रतिवर्ष नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं तथा इस वर्ष भी ब्लॉक तथा जिला स्तरीय खेलों का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जाएगा
इस अवसर पर मुस्कान हेमंत कुमार प्रिया, प्रिंसी, हरिओम शिव हरे विकास शर्मा, रमाकांत इत्यादि उपस्थित रहे

-:विज्ञापन :-