सोनी न्यूज़
स्वास्थ

जालौन-मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए स्टाफ का दक्ष होना जरूरी – जिलाधिकारी

उरई(जालौन)।जिला महिला अस्पताल में स्किल बर्थ अटेंडेंट की पांच दिवसीय ट्रेनिंग का हुआ शुभारंभ।
स्किल बर्थ अटेंडटेंड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार से जिला महिला अस्पताल के ट्रेनिंग रुम में शुरू हो गया प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को निर्देशित किया कि रोगियों के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार करें।
उनकी बात अच्छे से सुने। निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार मरीजों का इलाज करें।
जच्चा बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल से प्रसव की जटिलताओं और मातृ शिशु मृत्यु को कम किया जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए स्टाफ को दक्ष होना होगा।
जिससे कि मातृ एवं शिशु मृत्यु की कारणों कारणो को दूर किया जा सके|
इसीलिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
प्रशिक्षणदाता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रसव पीड़ा और प्रसव के चौबीस घंटे के दौरान होने वाली मृत्यु रोकने के लिए स्टाफ को दक्ष होना चाहिए।
सबसे जरुरी है कि प्रसव पूर्व की गई जांचों का अध्ययन किया जाए और उसी के अनुरुप गर्भवती का इलाज कराया जाए। यदि प्रसव के दौरान गर्भवती को किसी तरह की समस्या है तो इसके लिए विशेषज्ञ की मदद भी ली जानी चाहिए।
स्टाफ नर्स, एएनएम का मरीज से सीधा जुड़ाव होता है, इसके लिए उसे मानसिक संबल भी दिया जाए।
प्रशिक्षणदाता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एसके पाल ने बताया कि मातृ ​मृत्यु के साथ शिशु मृत्यु रोकने के लिए भी काम करना है। प्रसव के बाद चौबीस घंटे मां और शिशु के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।
इस दौरान उनकी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनकी जांचें सुनिश्चित की जाए और सभी प्रकार के टीकें भी लगाने का काम किया जाए।
घर जाने के बाद प्रसूता को देखभाल संबंधी जानकारी दी जाए और खानपान और स्वच्छता के बारे में भी समझाया जाए। इसके अलावा प्र​शिक्षणदाता नर्स मेंटर प्रज्ञा सचान, स्टाफ नर्स रागिनी उपाध्याय, आरती देवी ने भी प्रशिक्षण दिया।
जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनआर वर्मा ने बताया कि यह 21 दिवसीय प्रशिक्षण है।
इसमें पांच दिवसीय ट्रेनिंग होगी और 16 दिन काम के दौरान होने वाले जोखिम वाली ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रीशिक्षण में महिला अस्पताल के अलावा कोंच, कदौरा, नदीगांव, डकोर, बाबई स्वास्थ्य केंद्रों की स्टाफ नर्स ने प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान डीआईओ डॉ वीरेंद्र सिंह, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अविनेश कुमार, डॉ संजीव प्रभाकर, डीपीएम प्रेम प्रताप, डॉ अंकुर, डॉ आशीष कुमार झा आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

लखनऊ:कनिका कपूर मामले में नया मोड़

Ajay Swarnkar

तेज आवाज से हेडफोन सुनना इंफेक्शन के कारण कान में दर्द होने की संका

Ajay Swarnkar

कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.