उरई(जालौन)-आज अमन रॉयल गेस्ट हाउस जेल रोड़ उरई में यातायात पुलिस मित्रों को प्राथमिक उपचार व प्रशिक्षण कार्यशाला के बारे में बताया गया।साथ ही महानिदेशक द्वारा करीब 110 यातायात पुलिस मित्रों को यातायात पुलिस मित्र पहचानपत्र वितरण किये गए।और यातायात पुलिस मित्रों का यह काम है कि अगर कोई व्यक्ति यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाता है।तो उस व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करने को कहे।अगर कोई व्यक्ति रोड़ दुर्घटना में घायल हो जाता है।तो उसे किस तरह वहाँ से उठाना है।और उस व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल पहुँचाना है।
वही मुख्य अतिथि के रूप में-अविनाश चन्द्र(आई.पी.एस.)अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन. कानपुर मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक महानिदेशक जी द्वारा बताया गया कि अगर हम यातायात नियमों का पालन करते हैं तो रोड़ दुर्घटनाओ में कमी आएगी।महानिदेशक जी ने कहा कि अगर हम और आप रात को चले तो गाड़ी की स्पीड नियंत्रण रखें।और पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई रोड़ दुर्घटना होती है तो उसे सभी काम छोड़कर अस्पताल पहुचायें।
विशेष अतिथि-सुरेंद्र नाथ तिवारी(अपर पुलिस अधीक्षक) ने सभी को बताया कि ”दुर्घटना से देर भली” इसलिए आप लोग अपने स्थान पर 5 मिनिट लेट पहुंचे पर सुरक्षित पहुंचे।
वही जिलाधिकारी डॉo मन्नन अख्तर ने सभी को यातायात नियमों का पालन करने को कहा है।और अगर कोई यातायात नियमों के विरुद्ध जाएगा।उसके विरुद्ध कार्यवाही होंगी।
वही अमरेन्द्र कुमार सिंह(पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन)* ने कहा कियातायात पुलिस मित्र पहचानपत्र पर मेरे द्वारा जो हस्ताक्षर किए गए हैं मैं आशा करता हूँ कि आप सभी इन पहचानपत्रों का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे।और आप लोग ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे इस कार्य की गरिमा को ठेस पहुँचे।”यातायात पुलिस मित्र”इस पहल को जिला जालौन में सबसे पहले प्रारंभ किया गया।
इसी मौके पर-अविनाश चन्द्र(अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन. कानपुर),सुरेन्द्र नाथ तिवारी(अपर पुलिस अधीक्षक जालौन),अमरेंद्र कुमार सिंह(पुलिस अधीक्षक जालौन),शिवप्रताप सिंह(यातायात प्रभारी जनपद जालौन),सन्तोष कुमार(शहर पुलिस अधीक्षक),अल्पना बरतरिया(मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद जालौन),विनोद कुमार सैनी,अलीम सर,अखलाक अहमद,शशि स्वरूप माहेश्वरी, अजय इटौरिया, शशि सिंह,डॉo ममता स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह