उरई(जालौन)-आज उरई शहर के सिटी सेंटर स्टेशन रोड़ पर स्थित में मतदाता सम्मान समारोह किया गया।
यूपी इलैक्शन वॉच, चुनाव आयोग तथा इंफोपार्क के द्वारा तमाम सभासद व उरई नगर पालिका क्षेत्र के मतदाताओं का प्रतीकात्मक रूप से सम्मान किया गया।और बताया गया है कि हर चुनाव से पहले यह निश्चय करना चाहिए कि हमें एक कोई ऐसा प्रत्याशी बनाना चाहिए जो पूरी ईमानदारी से जनता के लिए काम करे।और हम और आम जनता भ्रष्टाचार से बच सके।
वही उरई नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने कहा कि में आज नगर पालिका अध्यक्ष पद पर हूं ये सब आप लोगो की देन हैं।और कहा मैं आपका अध्यक्ष नही मै तो समाज सेवी हूँ और रहूंगा। इसी मौके पर जिलाधिकारी मन्नन अख्तर द्वारा करीब 50 लोगो को सम्मानित किया गया।वही मुख्य अतिथि- डॉo मन्नन अख्तर(जिलाधिकारी-जालौन) व
विशिष्ट अतिथि-भानुप्रताप वर्मा(सांसद)
गौरी शंकर वर्मा(सदर विधायक)
वही अध्यक्षता अनिल बहुगुणा(अध्यक्ष-नगर पालिका उरई)
सम्मान समारोह में शामिल-विनोद चतुर्वेदी, विनीता पाण्डे, दीनदयाल काका,अनिल शर्मा(प्रदेश समन्यवक यूपी इलैक्शन वॉच),अभय दिर्वेदी(जिला प्रभारी-यूपी इलैक्शन वॉच),भग्गूलाल समाजसेवी आदि मौजूद रहे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह