उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आज जगनेवा व कुसमरा साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया।
किसानों से खाद मिलने की जानकारी ली किसानों ने सही मूल्य पर खाद मिलने की जानकारी दी।
उन्होंने दोनों सहकारी समितियों को निर्देश दिए कि किसानों को मोबाइल नंबर आधार कार्ड से सही ढंग से नंबर के आधार पर खाद बाटी जाए कोई गड़बड़ी होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी किसानों की जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध कराई जाए जनपद में किसी भी प्रकार की खाद की कमी नहीं है।
उन्होंने समितियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद के संबंध में कहीं शिकायत नहीं होनी चाहिए यह सुनिश्चित रहे।
उन्होंने कहा कि जनपद में खाद उर्वरक की उपलब्धता और नियमानुसार वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर से किसानों की सुविधा के दृष्टिगत खाद उर्वरक की काला बाजारी रोकने के साथ साथ मिलावटी खाद की बिक्री और ओवररेटिंग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।