जनपद जालौन

परिवार नियोजन पखवाड़ा शुरू हो गया है। लोगों को परिवार नियोजन के फायदे बताने के लिए सारथी वाहन जगह जगह प्रचार कर रहा है। इस सारथी वाहन को गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने सीएमओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित हो रहा है। पहले चरण में लाभार्थियों को चिह्नित किया जा रहा है और दूसरे चरण में चिह्नित लाभार्थियों को परिवार नियोजन के फायदे बताए जाएंगे। दूसरा चरण 28 नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगा। इसमें पुरुष नसबंदी के इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार की थीम अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे अपनी भागीदारी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पुरुष नियोजन में किसी तरह की कमजोरी नहीं आाती है। न ही पौरूष क्षमता पर किसी तरह का दुष्प्रभाव होता है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ वीरेंद्र सिंह, एसीएमओ परिवार कल्याण डा. एसडी चौधरी, डा. अरविंद भूषण, जिला प्रशासनिक अधिकारी उत्तम प्रकाश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. प्रेमप्रताप सिंह, परिवार कल्याण परामर्शदाता ज्ञानप्रकाश पांडेय, डीसीपीएम डा. धर्मेंद्र कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।