जालौन-जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने समूह के उत्पाद प्रदर्शनी एवं बिक्री स्टॉल का फीता काटकर उद्धघाटन किया।

उरई(जालौन)।मिशन शक्ति एवं पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोबर की लकड़ी बनाने वाली मशीन जागृति महिला संघ बबीना विकासखंड कदौरा को दी गई।

जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने समूह के उत्पाद प्रदर्शनी एवं बिक्री स्टॉल का फीता काटकर उद्धघाटन किया।
दीपावली के शुभ अवसर पर आज निर्भरता का संदेश देते हुए ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सामग्री समस्त प्रकार के मसाले, अचार, गाय के गोबर से बने दीया व मूर्ति आदि अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादकों को किसी एक जगह चिन्हित कर स्टॉल लगवाया जाएगा।
समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि स्थानीय उत्पादक को बढ़ावा दिया जाए और अधिक से अधिक सामग्री खरीदें।
उन्होंने उत्पादकों को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने तथा उनकी बिक्री हेतु जनपद स्तर पर कुछ दुकानो पर चयन कर उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
स्वयं सहायता समूह की एक कलस्टर द्वारा गोबर से लकड़ी बनाने वाली मशीन दी गई है इससे स्वंम सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी गोबर की लकड़ी जनपद में सस्ते दामों में मिलेगी।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, डीसी मनरेगा अवधेश दिक्षित, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी स्वयं सहायता समूह की महिला आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.