💢जनपद जालौन के समस्त विकास खण्डों से चयनित कुल 100 बच्चों ने किया प्रतिभाग

जनपद जालौन
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज में अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास होता है।

उन्होंने बच्चों को कहा कि अपने जीवन में पाने के लिए लक्ष्य बनाएं और अपने अध्यापकों से प्रश्न करते रहे अध्यापक भी बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करें बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों की ओर से तैयार किए गए मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन बच्चों में तर्क व चिंतन करने की क्षमता विकसित होती है। उन्होंने बच्चों को खूब पढ़े आगे बढ़े का आशीर्वाद दिया साथ ही अभिभावकों को भी कहा कि अपने बच्चों का लक्ष्य को पाने के लिए उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के साथ बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्शन की सराहना की हर स्टाल पर एक-एक बिंदु के बारे में जानकारी हासिल की और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस प्रतियोगिता में जनपद जालौन के समस्त विकास खण्डों से चयनित कुल 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। मूल्याकन के पश्चात् शीर्ष 10 बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ पुरुस्कृत किया गया। मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार उ०प्रा०वि० लीना विकास खण्ड जालौन से दीप्ति, द्वितीय पुरस्कार उ०प्रा०वि० हरकपुर विकास खण्ड महेवा से सुष्टि, तृतीय पुरस्कार उ०प्रा०वि० बडागांव विकास खण्ड कदौरा से सनी चतुर्थ पुरस्कार उ०प्रा०वि० मजीठ विकास खण्ड रामपुरा से दिमलेश, पांचवां पुरस्कार उ०प्रा०वि० छिरिया सलेमपुर विकास खण्ड जालौन से सुभांगी, छठा पुरस्कार उ०प्रा०वि० सिकन्दरपुर विकास खण्ड नदीगांव से जय भैया, सातवां पुरस्कार उ०प्रा०वि० कोंच विकास खण्ड कोच से अनुराग, आठवां पुरस्कार उ०प्रा०वि० करसान विकास खण्ड डकोर से समीक्षा पाल, नवा पुरस्कार उ०प्रा०वि० कान्हाखेड़ा विकास खण्ड: कदौरा से विवके कुमार एवं दसवां पुरस्कार उoप्रा०वि० माधौगढ़ विकास खण्ड माधौगढ़ से मुस्कान ने प्राप्त कर अपने गुरूजनों एवं माता-पिता का नाम रोशन किया। सभी आयोजक मण्डल इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

आयोजक मण्डल में एस०आर०जी० श्री लोकेश पाल एवं टीम ए०आर०पी० से हरिओम शरण देवेन्द्र सिंह यादव, श्री प्रमोद गुप्ता, चित्रांगत सिंह एवं श्री संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित अध्यापक, बच्चे उनके अभिभावक आदि मौजूद रहे।