सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

ऑटो चालक ने कार सवार चिकित्सक की फोड़ी आंख

गाजियाबाद (मसूरी)। डासना के चार बीसा कालोनी निवासी डॉ. नाजिम की कार एक ऑटो से टकरा गई। इस पर उन्होंने चालक को देखकर ऑटो चलाने की बात कह दी। इस पर भड़के ऑटो चालक ने अपने साथियों को बुला लिया और डॉ. नाजिम की पिटाई कर धारदार हथियार से आंख फोड़ दी।
डॉ. नाजिम ने बताया कि उनके पिता का एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। बृहस्पतिवार सुबह वह अपने पिता को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर छोड़कर क्लीनिक जा रहे थे।

कार बैक करते समय सामने से तेज रफ्तार में आ रहा आटो उनकी कार से टकरा गया।

उनके बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद ऑटो चालक ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और रास्ते में उनकी कार रोककर मारपीट शुरू कर दी। युवकों के हमले में घायल नाजिम बेहोश हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मसूरी थाना प्रभारी रविंद्र चंद्र पंत का कहना है कि मामले में अजीम, फरमान, रिजवान, मोहसिन और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

फ़ोटो परिचय- घायल चिकित्सक

ये भी पढ़ें :

लखनऊ-यूपी रोडवेज़ एम्प्लाइज यूनियन की मंडलीय बैठक हुयी सम्प्पन

Ajay Swarnkar

50 से 60 लोग एक ट्रक कंटेनर से नोयडा देहली से होते हुए कानपुर देहात पहुचे

Ajay Swarnkar

कोविड-19 कि जांच को बना दिया गया है मजाक अधिकारी भी कर देते हैं पुष्टि,आधे घंटे में पॉजिटिव से नेगेटिव

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.