कोंच(जालौन)।शाखा प्रबंधक मंडी ने बताया कि शाखा के KCC ऋण खाताधारक श्री राजीव कुमार निरंजन का स्वास्थ्य बीमा योजना में मात्र रु 3730 वार्षिक प्रीमियम पर रु 05 लाख का बीमा कवर किया गया था।
राजीव कुमार निरंजन की पत्नी श्रीमती लबली निरंजन ने बताया कि शाखा प्रबधक द्वारा KCC ऋण में ऋण सुरक्षा बीमा कवर किया गया था।

जिसमें खाताधारक श्री राजीव कुमार निरंजन पुत्र कैलाश निरंजन निवासी ग्राम भदेवरा, कोंच का एक्सीडेंटल दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था जिसके कारण लाभार्थी के परिवार काफी परेशान रहे, जिसपर तत्परता दिखाते हुए शाखा प्रबंधक द्वारा उनका क्लेम प्रोसेस कर क्षेत्रीय कार्यालय भेजा गया जहा पर श्री दिनेश कुमार (प्रबन्धक-मार्केटिंग विभाग) द्वारा मात्र 19 कार्यदिवसों मे केयर स्वास्थ्य बीमा कम्पनी से समन्वय स्थापित पर बीमा दावा निस्तारण कर रु 05 लाख का बीमा क्लेम सेटल करवाया गया ।
आज क्षेत्रीय कार्यालय-उरई में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर.के.जोशी जी द्वारा लाभार्थी को रु 05 लाख की चेक भी प्रदान की गयी एवं बताया कि बैंक के साथ स्वास्थ्य, जीवन बीमा एवं सामान्य बीमा कम्पनी अनुबंधित हैं जिसमें समस्त खाताधारकों को बीमा अनिवार्य रूप से करवाना चाहिए ताकि स्वयं व् परिवार का भविष्य सुरक्षित रहे l
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के वरि. प्रबंधक श्री कमल किशोर, मार्केटिंग अधिकारी श्री दिनेश कुमार, कोंच मंडी के शाखा प्रबंधक श्री जितेन्द्र राजपूत, स्टाफ के साथ-साथ स्टाफ शिवानी,केशव कुमार, राहुल कुमार,अरविंद व् केयर स्वास्थ्य बीमा के प्रतिनिधि श्री अलोक श्रीवास्तव, श्री सूर्यांश श्रीवास्तव एवं समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधक के प्रबंधकगण आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।