सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश खेल जालौन

जालौन-ग्राम खकसीस में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय खेलकूद ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

उरई(जालौन)।आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रा० विकास दल के तत्वाधान में अनिल कुमार शिवहरे ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय खेलकूद ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन नदीगाँव ब्लॉक के ग्राम खकसीस में हुआ।

कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम प्रधान ने द्वीप प्रज्वलित कर की।
कबड्डी प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ी विजेता, गोला फेंक में शैलेंद्र बिजेता रहे, दो सौ मी. दौड़ में ओम जी दूरवार प्रथम हरि ओम द्वितीय नरेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्त में अनिल कुमार शिवहरे ग्राम प्रधान खकसीस ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुये उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
निणायक की भूमिका भगवतीप्रसाद एवं मनोज नायक ने की।

कार्यक्रम का संचालन अशोक शर्मा क्षे.यु.क एवं प्रा.वि. दल ने किया तथा आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। लेखन का कार्य द्विलीप कुमार शर्मा से०नि० लेखाकार ने किया।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

जालौन-पंचनद तीर्थ क्षेत्र में विकास हेतु प्रोजेक्ट तैयार शंखनाद उद्यान होगा आकर्षण का केंद्र

AMIT KUMAR

जालौन-सन्धी गाँव मे ढाया कहर पांच लोगों को गोलियों से भूना दो की मौत तीन की हालत नाजुक

Ajay Swarnkar

17वें स्थापना के अवसर पर “व्यापारी स्वाभिमान जागरूकता एवं संकल्प अभियान” शुरू किया

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.