जालौन के ग्राम शहजादपुरा में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आजादी के 75वी वर्ष गाठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में खण्ड विकास अधिकारी जालौन संदीप कुमार की अध्यक्षता में विकास खण्ड जालौन के ग्राम शहजादपुरा में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मा० श्री रामेन्द्र त्रिपाठी, सदस्य जिला पंचायत ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि ” खिलाड़ी हार के बाद जीत से ही कुशल विजेता बनता है और ग्राम से राष्ट्र तक अपना नाम रोशन करता है इसलिए खेल का अभ्यास अनवरत चलते रहना चाहिए” उक्त प्रतियोगिता मे कबड्डी विधा में लौना की टीम विजेता तथा जालौन की टीम उपविजेता एवं वॉलीवाल विद्या में प्रतापपुरा की टीम विजेता एवं शहजादपुरा की टीम उपविजेता रही।

इस प्रकार दौड, गोला फेंक सीनियर व जूनियर की प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर प्र0 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी अवनीन्द्र कुमार ओझा, हरिनाम सिंह जिला व्यायाम प्रशिक्षक प्रादेशिक विकास दल, सरताज मन्सूरी ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह, सुमित कुमार, वलवान सिंह अध्यक्ष युवक मंगल दल एवं कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, ज्ञान सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.