आजादी के 75वी वर्ष गाठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में खण्ड विकास अधिकारी जालौन संदीप कुमार की अध्यक्षता में विकास खण्ड जालौन के ग्राम शहजादपुरा में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मा० श्री रामेन्द्र त्रिपाठी, सदस्य जिला पंचायत ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि ” खिलाड़ी हार के बाद जीत से ही कुशल विजेता बनता है और ग्राम से राष्ट्र तक अपना नाम रोशन करता है इसलिए खेल का अभ्यास अनवरत चलते रहना चाहिए” उक्त प्रतियोगिता मे कबड्डी विधा में लौना की टीम विजेता तथा जालौन की टीम उपविजेता एवं वॉलीवाल विद्या में प्रतापपुरा की टीम विजेता एवं शहजादपुरा की टीम उपविजेता रही।
इस प्रकार दौड, गोला फेंक सीनियर व जूनियर की प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर प्र0 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी अवनीन्द्र कुमार ओझा, हरिनाम सिंह जिला व्यायाम प्रशिक्षक प्रादेशिक विकास दल, सरताज मन्सूरी ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह, सुमित कुमार, वलवान सिंह अध्यक्ष युवक मंगल दल एवं कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, ज्ञान सिंह मौजूद रहे।
जालौन के ग्राम शहजादपुरा में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Related Posts
जालौन-मुर्शिद वेब सीरीज में खबरी के किरदार में मचा रहे धमाल जिले के मानसिंह करामाती।
उरई(जालौन)।मुर्शिद वेब सीरीज में मानसिंह करामाती एक मुखबिर का किरदार निभा रहे हैं, इस सीरीज में मुख्य भूमिका में के.के मेनन हैं,ये सीरीज ज़ी 5 ओ.टी.टी पर कल रिलीज हुई…
जालौन:परिवहन विभाग ने जारी की बिना फिटनेस/परमिट के चलने वाले वाहनों की लिस्ट
उरई वरिष्ठ- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशा०/प्रर्व०) सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद में पंजीकृत/पृष्ठांकित ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है मोटर वाहन अधिनियम 1988 संगत केन्द्रीय मोटर…