सोनी न्यूज़
Other उत्तर प्रदेश

पहूज नदी में नहाने गए दो मजदूर युवको की डूबने से हुई मौत-शव बरामद

रामपुरा(जालौन)नदी में नहाने गए दो मजदूर युवकों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई l
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम निनावली जागीर निवासी राघवेंद्र उर्फ कलू उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र शंकर दोहरे व ज्ञान सिंह उर्फ टिंकल उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र भैयालाल दौहरे निवासी गण निनावली जागीर अपने गांव के निकट पहूज नदी के किनारे बीसा खार के पास मसान बाबा के मंदिर पर निर्माण कार्य में मजदूरी करने के बाद अपने घर वापस आ रहे थे, पसीने से लथपथ होने पर उन्होंने नदी में नहाने के लिए छलांग लगाई लेकिन अधिक गहराई के कारण वह दोनों नदी से बाहर नहीं निकल पाए परिणाम स्वरूप दोनों युवकों की पानी में डूब कर मृत्यु हो गई l
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामपुरा कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से युवकों की खोज कराई, काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए l पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

“मेरा गाँव मेरी धरोहर” कि जनपद जालौन के कई तहसीलों के 55 कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को दी गई ट्रेनिंग।

AMIT KUMAR

झाँसी में वीर शहीद जवानों के लिए उमड़ा जन सैलाब

Ajay Swarnkar

झांसी-सीएम योगी ने क्राफ्ट मेला मैदान में कई योजनाओं का किया शिलान्यास

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.