उरई,अस्थाई गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों के भरण पोषण हेतु दिनांक 13.05.2022 को “भूसा दान यात्रा” के संदर्भ में
मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन विभाग-2 शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदया द्वारा जनपद की ग्राम पंचायतों में स्थाई/ अस्थाई गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों के भरण पोषण हेतु दिनांक 13.05.2022 को “भूसा दान यात्रा” संचिव ग्राम पंचायतवार अपनी तैनाती वाली बड़ी ग्राम पंचायत में क्षेत्रीय मा० जनप्रतिनिधियों मा० विधायकगण, मा0 ब्लाक प्रमुख आदि एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी उपस्थिति में विधिवत् रूप से कार्यक्रम का बैनर बनवाकर निकाले जाने एवं दान किए गये भूसे का एकत्रीकरण कर भूसा बैंक में संग्रहित किये के निर्देश प्रदान किये गये है। दिनांक 13.05.2022 को भूसा दान यात्रा में सचिव / प्रधान ग्राम पंचायत अपनी ग्राम पंचायत में स्वयं की उपस्थिति के साथ-साथ मा० जनप्रतिनिधियों एवं जनपद / खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं अवशेष ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान / पंचायत सहायक /रोजगार सेवक लेखपाल अध्यापक आंगनबाड़ी / आशा बहू/ कोटेदार / क्षेत्रीय पशु चिकित्सक / ग्राम के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। यात्रा के दौरान भूसा दान दाताओं से सम्पर्क स्थापित कर न्यूनतम 20 कुन्तल / अधिकतम 100 कुन्तल भूसे का एकत्रीकरण कराकर ग्राम पंचायत के भूसा भण्डारण गृह / भूसा बैंक में संग्रहित कराया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित उक्त गतिविधियों की फोटोग्राफ वीडियो क्लिप एवं संकलित सूचना सचिव ग्राम पंचायत से प्राप्त कर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी जनपद की ग्राम पंचायतों में आयोजित की गयी गतिविधियों एवं दान में प्राप्त हुए भूसे की प्रगति की सूचना अधोहस्ताक्षरी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदया को उपलब्ध करायेंगे।