अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर हितलाभ वितरण एवं जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।

उरई(जालौन)।अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मा० विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा की अध्यक्षता में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग)द्वारा निर्माण श्रमिकों हेतु हितलाभ वितरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन डा० अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र कांशीराम कालोनी उरई में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर०के० चतुर्वेदी ने बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये कहा कि श्रमिक राष्ट्र निर्माण की प्रथम कड़ी है और मजदूर के बिना किसी राष्ट्र की उन्नति / निर्माण सम्भव नही है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा श्रमिकों के हितार्थ अनेकों कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है।
जिनमें श्रमिक आनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी उनकी सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिगत ई-श्रम पोर्टल के माध्यम जनपद में लगभग 6.75 लाख श्रमिकों को पंजीकृत कराया जा चुका है।
श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की पात्रता के अनुसार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में उनको अधिक से अधिक लाभांवित किये जाने का प्रयास जारी है।
जागरूकता शिविर में मा० विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा द्वारा श्रमिकों को अर्न्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर वधाई दी गयी एवं केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि सरकार श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के प्रति प्रतिवद्ध है और हर समय उनके साथ खड़ी है। सरकार द्वारा विना किसी भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को उनकी प्रात्रता अनुसार हर सम्भव लाभ दिया जा रहा है किन्तु श्रमिकों को भी जागरूक रहना होगा। माo विधायक जी द्वारा इस अवसर पर उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ( श्रम विभाग) द्वारा संचालित मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना एवं मुत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना के लाभार्थियों को हितलाभ स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रशांत तिवारी, श्रम विभाग से रोहित कुमार दीक्षित, सुनील कुमार, इन्द्रपाल सिंह, एवं देवेन्द्र आजाद, सुनील हिन्दुस्तानी एवं काफी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.