सोनी न्यूज़
आंध्र प्रदेश धर्म

गायर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती।

उरई(जालौन)।संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वीं जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम हुए।इसी क्रम में जनपद जालौन ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गायर के जूनियर हाईस्कूल के परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षउल्लास की साथ मनाई गई।
उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
वही इस मौके पर राजू ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने संपूर्ण जीवन शोषित वंचित समाज के लिए न्यौछावर कर दिया।
संविधान निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जिसमें उन्होंने महिलाओं दलित शोषित वर्ग को पूर्ण अधिकार दिलाया।
हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों को जीवन में उतारना चाहिए तथा उनके पदचिन्हों पर ही चलना चाहिए।
तभी विकास संभव होगा।
हम सभी को उनकी अपेक्षा के अनुरूप की कार्य करना चाहिए।
इस मौके पर-राजू चौधरी,उमाशंकर,सत्यप्रकाश, पंकज(दाऊ),लाखन चौधरी, अजय,नरेंद्र,शिवम,नथूराम, केशव दास,दयाशंकर, अरविंद,फिरोज,नीरज, पूरन, मलखान, धीरसिंह,अनुज,दीपक(वाल्मीकि) आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।

ये भी पढ़ें :

मुख्यमंत्री करेंगे कन्या पूजन, विजय शोभायात्रा में शामिल होंगे

Ajay Swarnkar

जालौन-श्रवण मास के पहले सोमवार को उoप्रo परिवहन राज्यमंत्री ने की शिवजी की पूजा

Ajay Swarnkar

इस बार चैत्र नवरात्र में हाथी से आयी माँ दुर्गा,हाथी से ही करेगी प्रस्थान

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.