सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश पॉलिटिक्स

बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया बड़ा ट्वीट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट पहली बार “जुमलेबाजी” शब्द का किया प्रयोग

1. यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज की वोटिंग में भी अपने एक-एक वोट के मताधिकार से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बीएसपी सरकार बनाना सुनिश्चित करें ताकि जातिवादी, संकीर्ण सोच व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके।

2. यूपी में अब तक पांच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण आदि के हथकंडे पर उतर आए है, जिससे लोगो को अपना संयम नही खोना है बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है।

3. महिला सम्मान व लोगो को सुरक्षा एवं आत्म-सम्मान के साथ रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ही अच्छी सरकार की पहचान है, जिस मामले में केवल बीएसपी का रिकॉर्ड ही बहतरीन रहा है। यह याद रखने की बात है ताकि आने वाला समय भी, वर्तमान की तरह, संकट व जुमलेबाजी के चक्रव्यूह में ही न फंसा रह जाए ।

ये भी पढ़ें :

जालौन-नालियां चोक,रास्ते में कीचड़ व गंदगी निकलने वाले गिरकर हो रहे चुटहिल।

AMIT KUMAR

जालौन-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने मिशन मोदी अगेन पीएम को लेकर की बैठक।

AMIT KUMAR

कानपुर देहात-बारा टोल प्लाजा पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.