उरई।(जालौन)- अंबेडकर चौराहा के पास पैथकाइंड लैब द्वारा निशुल्क जाँच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सूगर एवं कोलेस्ट्रॉल की जांचे की गई। जिसमें करीब 100 लोगों की जांचें निशुल्क की गई। जो कि अन्य पैथलॉजिओ में महंगे स्तर पर की जाती हैं।पर उन जाँचो को निशुल्क किया गया।
और लोगो ने इस जांच शिबिर में अधिक से अधिक लोग मौजूद रहे।
स्टाफ के नाम-उमेश श्रीवास्तव,धीरज गर्ग, राजदीप श्रीवास्तव, उमाकान्त आदि सम्मिलित रहे।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार