उरई (जालौन)- उरई-जालौन सुरक्षित सदर विधानसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार सतेंद्र प्रताप उर्फ श्रीपाल ने नगर के विभिन्न मार्गों से होकर रोड शो निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया।
जिसमें उन्होंने वोट की अपील की। बसपा प्रत्याशी श्रीपाल का जगह-जगह फूल मालाओं से ब्यापारियों और आम मतदाताओं से भरपूर स्वागत कर विजयश्री दिलवाने की बात कही।
221 उरई जालौन विधान सभा सीट से बसपा ने पूर्व प्रत्याशी श्रीपाल पर विश्वास जताते हुए उन्हें फिर से चुनाव मैदान में उतारा है।
गुरूवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर नगर की सड़कों पर रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान श्रीपाल ने मतदाताओं से बसपा की नीतियां बताते हुए उनके पक्ष में वोट की अपील की। रोड शो के दौरान जगह जगह उनका स्वागत और सम्मान किया गया।
रोड शो में प्रमुख रूप से मुख्य सेक्टर प्रभारी रविकांत मौर्य,मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी चित्रकूट मंडल ब्रजेश जाटव, कीरत दोहरे, कमल दोहरे,कैलाश राजपूत,मनीष आनंद, उदय बिलांया,किशुनलाल पाल,भगवती पांचाल,रफीउद्दीन पन्नू सेक्टर प्रभारी,
अक्षत निरंजन,दीपू विनौरा,अतुल गौतम,पंकज कुमार(गायर),धीरसिंह (गायर),नरेन्द्र(गायर),सर्वेश गौतम,राजेश वेरागढ़,आनंद परिहार,मिथलेश बरसार,जितेंद्र दयालु,रवि दोहरे,शैलेंद्र दमरास,जावेद अख्तर,अमित भारती,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।