सोनी न्यूज़
Uncategorized

माधौगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ दिवालिया के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्धघाटन

कोंच(जालौन)।नगर कोंच में नदीगांव रोड गल्ला मंडी के पास किया गया कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन पूजन अर्चना एवं विधि विधान के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपांशु सामाधिया कोंच पालिका अध्यक्ष सरिता आनन्द अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी जन व समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे।
इस मौके पर माधोगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ दिवालिया ने कहा कि यदि इस बार जनता उन्हें मौका देती है तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए वह कटिबद्ध है।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का आह्वान किया
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी सभासद अनिल पटेरिया श्री नरायन दीक्षित अखिल वेद आदि कांग्रेसी जन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

Greatest VPN Just for China — How to Disengage Blocked Websites and Providers in Chinese suppliers

Ajay Swarnkar

SONI NEWS की पहल से ऑक्सीजन में तड़प रही महिला को मिला वेंटिलेटर

Ajay Swarnkar

Test newe

Divyansh Pratap Singh

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.