कई असफलताओं के बाद मिली सफलता

 माता पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से मिली सफलता

 

कालपी।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर घोषित जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती परीक्षा-2019 के परिणाम में कालपी तहसील के शेखपुरा गुढ़ा के नरेंद्र कुमार एसएससी जेई भर्ती के तहत बीआरओ में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन हो गया है। जेई भर्ती में सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल के 1152 पदों के लिए डिप्लोमा, बीटेक और एमटेक योग्यता रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परिणाम में शेखुपुरा के रहने वाले नरेंद्र ने कालपी का नाम रोशन किया है। शिवम के पिता राजेंद्र सिंह एक छोटे किसान हैं और मां माया देवी गृहणी हैं। नरेंद्र ने अंबेडकर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की , चूंकि घर की आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं होने के कारण इन्होंने पी के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट मथुरा से सिविल इंजीनियरिंग में 2016 में डिप्लोमा किया। घर में चार भाई बहनों में तीसरे नंबर के नरेंद्र कई असफलताओं का मुंह देखा । एसएससी जेई 2017,2018 और आरआरबी जेई 2018 में प्री तो क्वालीफाई कर लिया लेकिन मुख्य परीक्षा पास करने में असफल रहे। लेकिन हिम्मत नही हारी, अंततः कामयाबी हासिल कर ही लिया।

अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन रवि शंकर वर्मा , अरहम सिद्दीकी और नवीन वर्मा को देते है।

विपरीत परिस्थितियां और आर्थिक तंगी से गुजरते हुए कई असफलताओं के बाद मिली ये सफलता मेरे को बहुत मजबूत बना दिया।