सोनी न्यूज़
बॉलीवुड मध्य प्रदेश

दद्दा जी की मूर्ति देख जाने-माने कलाकार आशुतोष राणा की आँखों मे छलके आँसू

 

छतरपुर– फ़िल्म जगत के जाने-माने कलाकार आशुतोष राणा ने बुंदेलखंड के प्रसिद्ध मूर्ति कलाकार, चित्रकार दिनेश शर्मा से अपने देवलोक परम पूज्य पं श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की मूर्ति बनवाई—

सजीव मूर्ति के आकर्षण को देख नम आंखों से गुरु को याद करते हुए मूर्ति कलाकार दिनेश शर्मा की मूर्तिकला की सराहना–

भारतवर्ष में मूर्ति कला से बुंदेलखंड के छतरपुर का नाम रोशन करने वाले दिनेश शर्मा की अद्भुत और अद्वितीय मूर्तिकला देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है वही देवलोक पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा शिष्य मंडल के आग्रह पर उन्होंने अपनी कला साधना के द्वारा मार्वल डस्ट से बनाई हुई दद्दा जी की मूर्ति को फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार आशुतोष राणा को अपने हाथों से दद्दा जी की समाधि स्थल कटनी में मूर्ति को भेंट किया तो वही उनकी इस कला को देखते हुए उन्होंने कहाँ दिनेश विलक्षण प्रतिभा सम्पन्न कलाकार है पूज्य दद्दा जी का जो स्वरूप हमारे चित्त में है उसे दिनेश ने जस का तस उतार दिया।

वही हम आपको बता दें कि दिनेश शर्मा द्वारा आशुतोष राणा के द्वारा लिखी किताब रामराज्य का कवर पेज भी बनाया जोकि देश दुनिया में भेजी गई है और जिसकी लेखनी आशुतोष राणा के द्वारा लिखी गई है जिसे भारतवर्ष में पाठकों द्वारा पढ़ा जा रहा है।।

ये भी पढ़ें :

जालौन-भ्रमित फिल्म सीरीज बहुत जल्द बुंदेलखंड के परदे पर देखने को मिलेगी।

AMIT KUMAR

वृक्षारोपण घोटाला में CM शिवराज और उनकी पत्नी साधना सिंह पर ग्रहमन्त्रलय करवा सकता है FIR दर्ज

Ajay Swarnkar

भोजपुरी फिल्म ‘प्यार की डोरी’ के मुर्हुत शाट का हुआ लोकार्पण

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.