📌सरस्वती पुत्रों का सम्मान करना सनातनी संस्कार का अंग है:साधक सुबोधानंद
📌साधक सुबोधानंद के मार्गदर्शन मे होगा कलाकारों का सम्मान

नालासोपारा/मुम्बई
हाल ही मे गणपति के दिन बीते है हर तरफ हर्ष और उल्लास का आलम रहा पूरे देश मे कोई भी पंडाल रहा हो उस पंडाल मे भजनो की गूंज सुनाई देती रही है वो इस लिये क्योंकि कि वहाँ सरस्वती पुत्र कलाकारों ने अपनी कला से भक्तिगँगा बहा रखी थी और उन सभी सरस्वती पुत्र कलाकारों के लिये नालासोपारा पूर्व प्रगतीनगर स्थित ठाकुर विद्यालय मे रविवार सायं 4 बजे  साधक सुबोधानंद महाराज के मार्गदर्शन मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मुंबई और उसके आपपास के क्षेत्रो वसई  विरार ,ठाणे ,पालघर जिले तक के कलाकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम ‘कलाकार सम्मान समारोह’ किया जा रहा है इसकी योजना और व्यवस्था साधक सुबोधानंद महाराज ने की है

इस  समारोह के प्रमुख मार्गदर्शक सुबोधानंद महाराज ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि सनातन धर्म मे सभी के सम्मान की बात कही गयी है हमारे पू.सद्गुरु  स्वर्गानंद जी महराज के विशेष अनुग्रह से प्राप्त उनकी दिव्य प्रेरणा हमे समाज के हर वर्गो को साथ लेकर भारतवर्ष के चतुर्मुखी उत्थान मे अपना योगदान देकर  अपने साहित्य,संस्कार कला और संस्कृति के संरक्षण से लोक कल्याण की भावना रखे यही हम सभी का सामाजिक दायित्व है।
ऐसे मे हमारा समाज उत्सव,महोत्सव तीज त्योहार या फिर खुशियों के मौके पर अपने आयोजनों मे सांस्कृतिक ,साहित्यिक,आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते है,जिसमें मेहमान के रूप में विशिष्ट या समाज के अति विशिष्ट लोगों सहित किसी राजनीतिक दल के नेता या फिर जनप्रतिनिधियों को बुलाकर उनके ही आवभगत मे आयोजक अक्सर ही कलाकारों का  सम्मान करना भूल जाते है, उन कलाकारों मे गायक,लोक गायक,वादक,साऊंड सिस्टम,सूत्र संचालक,फोटो सेशन,साजसज्जा आदि जैसे लोक कलाकारों का समावेश होता है।


इसलिए कलाकारों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप सम्मान मिल सके इसलिए  कलाकार सम्मान समारोह आयोजित कर क्षेत्रभर के सभी कलाकारों की उपस्थिति मे भव्य सांस्कृतिक मंच के माध्यम से विशेष सम्मान  नालासोपारा पूर्व मे प्रदान किया जाऐगा, उक्त समारोह मे अतिथि के रूप मे ठाकुर विद्यालय के संचालक व सिरकोनी (जौनपुर उ.प्र.) ब्लाक प्रमुख वंशराज सिंह  मौजूद रहेंगे कलाकार सम्मान समारोह में क्षेत्रभर के सभी सम्मानित कलाकार सादर आमंत्रित है।