यूपी के जनपद कानपुर देहात पुलिस को आज उस समय बड़ी कामियाबी हाथ लगी जब 5 माह पूर्व हुई महिला की हत्या के मामले में हत्यारा गिरफत में आ गया पुलिस ने जब घटना का अनावरण किया तो रिस्तों को कंलकिंत करने वाली घटना सामने आई दरअसल महिला ने जिसके लिए अपने परिवार को छोड़ा और उनसे नाता तोड़ उसके साथ सात फेरे लिए वहीं उसका हत्यारा निकाला. पत्नी की हत्या कर युवक मौके से भाग निकला था और प्रदेश के बाहर जाकर काम करना शुरू कर दिया था
दरअसल 22 नवम्बर को यूपीएसआईडीसी जैनपुर के आवासीय क्षेत्र में दीप सिंह के मकान में किराये में रह रही अन्जली का रक्त रंजित शव उसके कमरें के अन्दर मिला था वहीं उसका 5 वर्षीय पुत्र विद्यालय पढ़ने गया था. और मौके से पति मनोज गायब था मकान मालिक की सूचना पर पहुचे आलाधिकारियों ने पुलिस की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला था अन्जलि के शरीर को धारदार हथियार से बुरी तरह से छतिग्रस्त किया गया था आलाधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस की कई टीमें घटना के अनावरण में लग गई जिसके चलते आज पुलिस को सफलता हाथ लगी और हत्यारा पति गिरफत में आ गया वहीं पुलिस आलाधिकारियों ने हत्यारे पति को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की
बाईट – मनोज (हत्यारा पति)
बाईट – रतनकान्त पाण्डेय (एसपी कानपुर देहात)
Soni news के लिए जनपदकानपूर देहात से मनोज सिंह