सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

जब भिखारी द्वारा अस्पताल का हुआ उदघाटन

लखनऊ

सिटीजन हेल्थ मिशन द्वारा संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल का बजरंग बिहार कुर्सी रोड सृष्टि अपार्टमेंट के सामने ” राह चलते भिखारियों द्वारा” उदघाटन किया गया। सिटीजन हेल्थ मिशन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती गायत्री रस्तोगी के कथनानुसार नेताजी की इच्छा के अनुरूप इस मिशन के द्वारा संचालित गरीबों शोषित आदि नागरिकों को इलाज बहुत ही सस्ते दरों पर किया जाएगा इस मिशन को जल्द ही आयुष्मान योजना से आच्छादित किया जाएगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल के डायरेक्टर डॉ रंजीत वर्मा जी द्वारा यह बताया गया कि जिस प्रकार से देश की आजादी नेता जी ने लम्बी लड़कर कराई उसी तरह से हमलोग आजकल की बीमारियो की गुलामी से आजाद होगे ,और सिटीजन हैल्थ मिशन द्वारा इलाज संबंधित सभी सुविधाएं गरीबों व शोषित समाज को बीमारियों से आजाद किया जाएगा और इस मिशन का प्रयास होगा कि प्रदेश के सभी जिलों में सिटीजन हैल्थ मिशन द्वारा संचालित अस्पताल खोले जाएंगे। तथा गरीबों व शोषित समाज के सबसे निचले


तपके के नागरिक को बीमारी से आजादी मिलेगी और सुचारू रूप से इलाज हो सकेगा। सी.है.मि. की मैनेजिंग डायरेक्टर व मीडिया प्रभारी डॉ एस पी सिंह और मिशन से जुड़े हुए सभी लोगों की आशा और विश्वास है कि कोरोनाकाल में सभी नागरिकों को बीमारियों से निजात मिले और सभी देशवासी खुशहाल रहें। यही कामनाओं के साथ नेता जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

ये भी पढ़ें :

Jhansi-वार्ड वासियों ने भूमाफिया के खिलाफ झांसी जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन !

Ajay Swarnkar

LUCKNOW मंत्री SP बघेल बघेल आज कल चर्चा में हैं….वीडियो वायरल.

Ajay Swarnkar

पत्रकार और पुलिस के बीच में बैठक हुई संपन्न

Lavkesh Singh

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.