सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश पॉलिटिक्स

मायावती का अखिलेश यादव पर बड़ा जुबानी हमला

मायावती का अखिलेश यादव पर हमला कहा, ये (अखिलेश) इतना दलित हितैषी है,इतना आदर सम्मान करता है की
सत्ता में आते ही संत रविदास नगर का नाम बदल दिया।

ये सत्ता में रहता है तो सिर्फ यादव समाज का ही भला करता है।


स्वामी प्रसाद मौर्य बहुत से पार्टी में रहा और जब बीएसपी में आया तो उसकी किस्मत खुली। और चुनाव जीता : मायावती

कुछ दलबदलू नेता घूम रहे हैं, कह रहे हैं सपा अम्बेडकरवादी पार्टी है, जो पूरी तरह गलत है। सपा दलित विरोधी है : मायावती

मैं किसी से गठबंधन नहीं करूंगी, अकेले सरकार बनाऊंगी, मेरा गठबंधन सिर्फ सर्वसमाज से होगा- मायावती

स्वामी प्रसाद को हमने नेता बनाया, पहली बार BSP ने विधायक बनाया, वो हमें क्या मुख्यमंत्री बनाएगा, 5 साल तक बीजेपी उसे ढो रही थी-मायावती

मैं क्षेत्र में नहीं जा रही हूं इसका मतलब ये नहीं है कि BSP चुनाव नहीं लड़ रही है, UP में मेरे खिलाफ मीडिया वाले गलत प्रचार कर रहे हैं, मैं परिवारवादी नहीं हूं, मेरा कोई परिवार नहीं है, गरीब, दलित, शोषित पिछड़ा समाज ही मेरा परिवार है -मायावती

ये भी पढ़ें :

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर एक और एफआईआर दर्ज

Ajay Swarnkar

जालौन-लॉक डाउन का उल्लघंन करने वालों पर चला कानूनी हंटर।

Ajay Swarnkar

भाजपाइयों ने शक्ति केंद्र संगोष्ठी मंडल टीहर में गिनाया उपलब्धियों को

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.