सोनी न्यूज़
जालौन

रामपुरा में विकास की गंगा बहाने को विधायक के भागीरथी कदम नरौल रोड का दोहरीकरण व भैरव जी मंदिर तक सड़क का शिलान्यास

रामपुरा,जालौन।सदियों से पिछड़े इलाके रामपुरा को विकास की गति देने के लिए क्षेत्रीय विधायक ने आज दो सड़क मार्गों के निर्माण हेतु शिलान्यास किया।
जनपद में सर्वाधिक पिछड़े इलाके रामपुरा के नदिया पार में सड़कों की जर्जर स्थिति होने के कारण रामपुरा से निनावली नरौल राठौरनपुरा होकर मध्य प्रदेश के भिंड जनपद की सीमा पर बनी सडक तक पहुंचने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था इसी प्रकार रामपुरा क्षेत्र के सर्वाधिक धार्मिक स्थल एवं आम जनमानस की आस्था का केंद्र भैरव जी के प्राचीन मंदिर तक आवागमन का कोई पुख्ता मार्ग न होने से वर्षा ऋतु की चार माह अथवा जब कभी भी बेमौसम बरसात होने पर यह मार्ग पूर्णता बंद हो जाता था इस दोनों समस्याओं को बरसों से क्षेत्रीय ग्रामीण अनेक जनप्रतिनिधियों के सामने रखते रहे किंतु जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन का झुनझुना पकड़ाने के अतिरिक्त महत्वपूर्ण समस्याओं के निस्तारण हेतु इस विकास कार्य को कभी अमलीजामा पहनाने का प्रयास नही किया।
वर्तमान क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन ने रामपुरा क्षेत्र की इस समस्या को समझा और इन दोनों सड़कों के निर्माण हेतु कारगर कदम उठाते हुए अपने विशेष प्रयास से इन दोनों बहुप्रतीक्षित मार्गों को जिसमें रामपुरा से श्री भैरव जी मंदिर तक लगभग 42 लाख की लागत की 1700 मीटर सड़क के नवनिर्माण व रामपुरा से नरौल,राठौरनपुरा होकर मप्र की तक लगभग 26.85 करोड की लागत से निर्मित होने वाली 09.05 किलोमीटर सड़क सुदृढ़ीकरण व चौडीकरण को शासन से स्वीकृत करवा कर आज 6 जनवरी गुरुवार को झमाझम बारिश के बीच रामपुरा विकास खंड परिसर में तथा ग्राम नरौल पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों को नववर्ष का तोहफा देते हुए दोनो सड़कों के निर्माण हेतु शिलान्यास किया। विधायक श्री मूलचंद्र सिंह निरंजन ने बताया कि रामपुरा से निनावली, नरौल, राठौरनपुरा होकर मध्य प्रदेश की सीमा तक सड़क से सड़क जोड़ने पर यह अंतर प्रांतीय मार्ग क्षेत्र के लोगों के विकास व सुविधा हेतु मील का पत्थर साबित होगा।
इसी प्रकार जनपद जालौन के लाखों लोगों की आस्था का केंद्र जंगल में स्थापित श्री भैरव जी के मंदिर तक पहुंचने का कोई मार्ग ना होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन वह परेशानी शीघ्र समाप्त होने वाली है उक्त दोनों मार्गों का भूमि पूजन व शिलान्यास कर आत्म संतुष्टि महसूस कर रहे हैं।
इस अवसर पर अशोक कुमार सहायक अभियंता, अशरद खान सहायक अभियंता, अमरनाथ सहायक अभियंता, पुनीत विश्वकर्मा सहायक अभियंता, दिवाकर कटियार अवर अभियंता, हर्षित पटेरिया अवर अभियंता ,पुष्पेंद्र कुमार अवर अभियंता ,सुनील शर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत,चिंतामन दोहरे ब्लाक प्रमुख माधौगढ़, महेंद्र प्रधान सर्र ,संतोष प्रजापत मंडल उपाध्यक्ष,अमर सिंह पाल मई,बृह्मप्रकाश कढोरे सभासद आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।

ये भी पढ़ें :

जालौन-फ़ैन्स एसोसिएशन ने केक काटकर मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन।

AMIT KUMAR

हर हर भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय, शिव भक्तो की उमड़ी भीड़

Ajay Swarnkar

जालौन- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मनाई जयंती।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.